सुधीर दंतोड़िया, भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रमुख सात शहरों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (ITMS ) लागू होने जा रहा है. इसके जरिए यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ अब उन वाहनों का चालान भी बनाएगी, जिनका बीमा खत्म हो गया है. शहरों में लगे स्मार्ट कैमरों के जरिए वाहनों पर निगाह रखी जाएगी. नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर वाहन चलाने वालों के लिए पुलिस मुख्यालय और परिवहन विभाग मिलकर कड़ी व्यवस्था करने जा रही है.

अब अगर वाहन का बीमा नहीं है तो भी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से चालान कटा जाएगा. मध्य प्रदेश के सात शहरों में आईटीएमएस है, जहां यह व्यवस्था लागू की जाएगी. इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और सतना शामिल है. एक-दो माह में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इसमें आइटीएमएस के माध्यम से वाहनों का नंबर लेकर इसे एम-परिवहन पोर्टल में जांचा जाएगा कि वाहन का बीमा है या नहीं. इसी आधार पर आइटीएमएस से चालान जारी हो जाएगा. इंश्योरेंस नहीं होने पर दो पहिया वाहनों पर एक हजार, कार-जीप आदि पर तीन हजार और बड़े वाहनों पर पांच हजार रुपये अर्थदंड का प्रविधान है.

पुलिस सड़क पर वाहनों की जांच के दौरान अधिकतर उन्हीं वाहन मालिकों पर अर्थदंड लगाती है जो हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं लगाते. इसके बाद कभी-कभी तीन सवारी के चलते कार्रवाई की जाती है. इंश्योरेंस की जांच सामान्य तौर पर वाहनों की तभी की जाती है जब वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इस व्यवस्था से चोरी के वाहनों को पकड़ना भी आसान हो जाएगा, क्योंकि कागजात पूरा नहीं होने के कारण ऐसे वाहनों का बीमा नहीं होता. इसके अतिरिक्त पंजीयन खत्म होने के बाद भी चल रहे वाहनों को पकड़ा जा सकेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m