सुधीर दंडोतिया, भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम मोहन यादव आज भोपाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान परिसर में शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास किया। साथ ही शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। 

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने CM मोहन से की मुलाकात, ग्वालियर व्यापार मेले के सौंदर्यीकरण को लेकर की चर्चा, मुख्यमंत्री से की ये मांग  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- निर्मला सीतारमण सशक्त वित्त मंत्री है, उनके नेतृत्व में हम आर्थिक क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मन आनन्द और उत्साह से भर गया है। 442 विद्यार्थियों को आज डिग्री मिल रही है, यह प्रतिभा को सम्मान है। 

सीएम डॉ मोहन यादव महिला उद्यमियों से करेंगे संवाद, 100 उद्योगों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण, सिंगल क्लिक से खाते में भेजेंगे 275 करोड़  

सीएम ने कहा हम सब जानते हैं नॉलेज के आधार पर हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। इलेक्ट्रिकल समय आया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है जिसमें तीन ट्रिपल आईटी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में 6 ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना कर रहे हैं। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की स्थापना की है। बच्चों में विज्ञान के कारण के नवीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m