![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) चुनाव में अब बस 6 महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उधर के टिकट के दावेदारों ने अपने दौड़ तेज कर दिए है। टिकट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शुरू कर दिया है। चुनावी तैयारी को धार देने के लिए कांग्रेस ने चुनावी कार्यालय खोलने की शुरुआत की, गोविंदपुरा सीट पर कांग्रेस का चुनावी कार्यालय खोला गया है।
सरकार के इस फैसले से नगर निगम को 500 करोड़ का नुकसान! महापौर ने किया विरोध, कह दी ये बात
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने का समय हो, लेकिन कांग्रेस चुनाव को लेकर चुनावी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि कांग्रेस ने आज भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर चुनावी कार्यालय की शुरुआत कर दी। गोविंदपुरा सीट पर कांग्रेस के दावेदार रविंद्र साहू की मौजूदगी में दिग्विजय सिंह ने चुनाव कार्यालय की शुरुआत की। चुनाव कार्यालय की शुरुआत के साथी गोविंदपुरा सीट के दावेदार रविंद्र साहू ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया।
कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे दिग्विजय सिंह का कहना है कि गोविंदपुरा बीजेपी का मजबूत गढ़ है। हमने यहां पर काम नहीं किया, इसके कारण हम कमजोर हुए और जनता से दूर हुए, लेकिन हमारी कोशिश है कि ये सीट हम जीते। बता दें कि दिग्विजय सिंह उन सीट पर फोकस कर रहे हैं, जहां कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। उनमें से भोपाल की गोविंदपुरा एक है, लेकिन चुनाव के 6 महीने पहले दिग्विजय सिंह ने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर दावेदार रवि साहू को एक तरीके से मौन समर्थन दे दिया है। ऐसे में दूसरे दावेदारों की चिंता बनाता है कि चुनावी कार्यालय के बहाने दिग्विजय सिंह ने अपने करीबी की दावेदारी को मजबूती दी है। बल्कि कमजोर सीट पर कांग्रेस की 6 महीने पहले से तैयारी को धार देने की रणनीति को भी बता दिया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/image-2023-05-30T212055.850.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक