शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है। इस प्रकोष्ठ के संचालन के लिए कॉलेजों में अलग से कमरा आवंटित किया जाएगा। 

MPPSC परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी शुरू: इस दिन आएंगे राज्य सेवा मुख्य परीक्षा और सहायक प्राध्यापक भर्ती के रिजल्ट

मिली जानकारी के अनुसार प्रकोष्ठ में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित ​किताबें, पत्रिकाएं आदि रखी जाएंगीं। प्रकोष्ठ का एक नोडल अधिकारी तय किया जाएगा। इसके साथ यूजी और पीजी के छात्र तथा छात्राएं सदस्य बनाए जाएंगे, इनकी संख्या चार होगी। कॉलेजों में इसके तहत त्रैमासिक व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

देरी से दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारी की लगेगी CL: मंत्रालय के इतिहास में पहली बार ऐसी सख्ती, GAD को देनी होगी रिपोर्ट

वहीं भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित लिटरेचर और साहित्य भी रखा जाएगा। प्रकोष्ठ के लिए हर कॉलेज में अलग से एक कमरा भी आरक्षित होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी होंगे। UG और PG के एक-एक छात्र-छात्रा समेत कुल चार विद्यार्थी इसके सदस्य होंगे भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे। हर माह प्रकोष्ठ की गतिविधियों को लेकर समीक्षा भी की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m