अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में खाद्य विभाग (Food Department) नकली दूध-मावा (Milk and Mawa) बनाने और बेचने वालों का पता लगाने कि लिए मुखबिरों की मदद लेगा। इसके लिए विभाग ने करीब 50 लोगों का मुखबिर तंत्र विकसित किया है। जो मिलावट करने वालों की जानकारी देंगे। इसके आधार पर खाद्य विभाग छापामार कार्रवाई करेगी।
दरअसल, त्योहार के समय दूध की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में बाजार में मिलावटी दूध बिकने की आशंका भी अधिक होती है। इसे देखते हुए खाद्य विभाग ने मुखबिर तंत्र विकसित किया है। जो नकली दूध-मावा और मिलावट करने वालों की सूचना विभाग को देंगे। इसी के आधार पर विभाग उन मिलावट खोरों पर कार्रवाई करेगी।
MP Crime: SECL से कबाड़ चोरी कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे, ट्रक समेत 9 लाख का कबाड़ जब्त, 2 गिरफ्तार
बताया गया कि मुखबिर तंत्र की मदद से मिलाटवखोरों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले दूध-मावा और उनसे बनी सामग्री पर खास नजर रखी जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक