शब्बीर अहमद, भोपाल। गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के आईपीएस (IPS) और जवानों को पुलिस पदक (Police Medal) से सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को दिल्ली (Delhi) में इन जवानों को पदक से नवाजा जाएगा। वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) से 4, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM) से 4 और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (PM) से 17 जवानों को सम्मानित किया गया है।

नक्सलियों को ढेर करने के लिए बालाघाट आईजी (Balaghat IG) संजय कुमार को सम्मान मिलेगा। फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन (Forensic Investigation) के लिए स्पेशल के डायरेक्टर शाशिकांत शुक्ला का भी चयन हुआ है। सराहनीय कार्यों के लिए 17 पुलिस अफसरों को इनाम दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश: राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

वीरता कार्यों के लिए एडिशनल एसपी श्याम कुमार मरावी सहित तीन पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। विशिष्ट सेवा के लिए एडीजी (ADG) दिनेश चंद्र सागर और एडीजी (ADG) आलोक रंजन और आईजी संजय तिवारी को अवार्ड (Award) मिलेगा।

MP की सबसे बड़ी अक्षय पात्र रसोई का होगा शुभारंभ: सतना गौरव दिवस में पहुंचेंगे CM शिवराज, बीजेपी में जारी रहेगा बैठकों का दौर, कमलनाथ जनता को करेंगे संबोधित

<object class="wp-block-file__embed" data="https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/01/Adobe-Scan-25-Jan-2023-1.pdf" type="application/pdf" style="width:100%;height:600px" aria-label="Embed of <strong>इन्हें मिलेगा सम्मान…इन्हें मिलेगा सम्मान…Download

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus