शिखिल ब्यौहार, भोपाल।  इंडियन रेलवे (Indian Railways) के ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक मोबाइल ऐप और वेबसाइट ठप हो गई है। इससे लाखों रेल यात्री अपनी टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं। इससे साइबर अटैक या हैकिंग की आशंका जताई जा रही है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने अतिरिक्त पीआरएस टिकट काउंटर खोले है। बताया जा रहा है कि इटारसी,रानी कमलापति, भोपाल, बीना, गुना रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर अस्थाई डेस्क खोले गए है।   

विधायक जी से चर्चा में मशगूल थे कलेक्टर साहब: दो घंटे तक भूखे-प्यासे प्रदर्शन करते रहे बच्चे, तबीयत बिगड़ने पर बाहर निकले इलैया राजा टी

इधर IRCTC ने एक ट्वीट में कहा है कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। IRCTC ने बताया कि उसकी टेक्निकल टीम इसे सही करने में लगी है। इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा।दरअसल सैकड़ों लोगों ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर आईआरसीटीसी सर्वर के पीक टाइम में डाउन होने की शिकायत की। बताया जा रहा है कि यात्रियों को IRCTC की ऐप और वेबसाइट दोनों पर परेशानी देखने हो रही है। IRCTC का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

IRCTC का सर्वर हुआ ठीक

वहीं अब IRCTC के सर्वर की भी ठीक होने की जानकारी सामने आ रही है। IRCTC ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी। ट्वीट कर लिखा- बुकिंग की समस्या अब सुलझ गई है. irctc.co.in/nget/train-sea… और रेल कनेक्ट ऐप अभी काम कर रहा है। हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है। बता दें कि पिछले 24 घंटे से वेबसाइट में नहीं बुक हो पा रहे थे टिकट। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus