शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 4-5 दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शनिवार को भी राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि (rain with hail) हुई। बेमौसम बारिश ने किसानों (farmers) की चिंता बढ़ा दी है। तेज बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने से जनहानि भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी मौसम इसी तरह बना रहेगा।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बदला मौसम, राजधानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों के तापमान में बड़ी गिरावट, फसलों को हुआ नुकसान…

भोपाल संभाग सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है, वहीं तीन मौसम सिस्टम सक्रिय होने की वजह से मौसम विभाग ने बुधवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। 

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभाग सहित धार, इंदौर, दतिया, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी, बालाघाट, कटनी, रायसेन जिले के लिए ओलावृष्टि के साथ साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश में कई जिलों में तेज हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आ गई है।

MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी: अन्नदाता पर कुदरत ने फिर बरपाया कहर, बारिश और ओलावृष्टि से हुआ हाल-बेहाल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग  

नर्मदापुरम जिले में भी बारिश से यही हाल 

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले में दो दिनों से तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश होने से एक बार फिर फसल नुकसानी को लेकर किसान चिंतित है। नर्मदापुरम की सिवनी मालवा एवं डोलरिया तहसील के अधिकांश गांवों में गेहूं एवं चने की फसल को बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाएं चलने के कारण खेतों में पककर खड़ी हुई गेंहू की फसल आड़ी हो गई है। वहीं चने की फसल पानी लगने से बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में हजारों एकड़ में लगी गेहूं की फसल का यही हाल है। अब किसानों को सरकार से ही उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द फसल नुकसानी का सर्वे अधिकारियों की टीम भेजकर करवाये, ताकि उन्हें फसल नुकसानी का मुआवजा समय पर मिल सके।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus