शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक फिर एक बार बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। वे अपनी मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन करेंगे। यह आंदोलन नवंबर के पहले सप्ताह में होगा। इस दौरान अतिथि शिक्षकों पर दर्ज FIR को वापस लेने की भी मांग करेंगे।
दरअसल, बीते 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। जबकि संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पंवार, संगठन सदस्य बीएम खान, मुकेश जोशी और संतोष के खिलाफ नामजद व करीब ढाई सौ अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी: प्रदर्शन में रखी थी यह मांग, अब सरकार ने दी मंजूरी
अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों के मुताबिक, नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने के साथ ही आगामी दिनों में जेल भरो आंदोलन को लेकर भी रणनीति बनाई है। इस मीटिंग में प्रदेशभर से संघ के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।
ये हैं प्रमुख मागें
- अनुभव के आधार पर नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल और पद स्थाई किया जाए।
- 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक और मौका दिया जाए।
- अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में प्रत्येक सत्र के अनुभव के 10 अंक अधिकतम 100 अंक सभी वर्गों में शामिल किया जाए।
- गुरुजियों की तरह अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियुक्ति की जाए।
- अतिथि शिक्षक भर्ती में वार्षिक अनुबंध सत्र 2024-25 से लागू करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक