शब्बीर अहमद, भोपाल। आरटीआई एक्टिविस्ट और जयस नेता डॉक्टर आनंद राय (Dr. Anand Roy) को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। डॉक्टर आनंद इंदौर जिला चिकित्सालय (Indore District Hospital) में मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पद पर कार्यरत थे। नौकरी में कदाचरण को लेकर सरकार ने कार्रवाई की है।

बीच सड़क युवती ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, VIDEO: राहगीरों के साथ गाली-गलौज करते हुए कार सवार को पीटा, बुजुर्ग की एक्टिवा छुड़ाकर खुद चलाने लगी

दरअसल, आरटीआई एक्टिविस्ट डॉक्टर आनंद राय सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे। साथ ही जयस के साथ मिलकर राजनीतिक गतिविधियों में भी थे। लगातार शिकायत मिलने पर नौकरी में कदाचरण को लेकर सरकार ने डॉक्टर राय को नौकरी से बर्खास्त करने कार्रवाई की है।

बर्खास्त होने के बाद डॉ राय ने की चुनाव लड़ने की घोषणा

बर्खास्त होने के बाद डॉक्टर आनंद राय ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि चुनाव कहां से लड़ेंगे ये समय आने पर बताएंगे। डॉक्टर आनंद राय ने कहा कि अब वो 2023 के चुनाव में मैदान में दिखेंगे। वहीं बर्खास्त को लेकर डॉ आनंद राय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ यही सलूक होता है। भारत में अपनी आवाज उठाने की आजादी हर किसी को है। आर्टिकल, 19 अभिव्यक्ति की आजादी देता है। तिरुपुरा हाईकोर्ट का जजमेंट है कि कोई भी सरकारी सर्वेट सरकार की आलोचना कर सकता है।

पूर्व मंत्री रंजना बघेल से भी हुआ था विवाद

डॉक्टर आनंद राय ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट पर 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें रंजना बघेल और कांग्रेसी विधायक हीरालाल अलावा दिख रहे थे। और रंजना बघेल हीरालाल अलावा को फूलमाला पहना रही थीं। वीडियो के साथ आनंद राय ने लिखा है कि अगले चुनाव में रंजना बघेल जयस का साथ देगी। भाजपा मनावर नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे। कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी है। सोफे पर बैठे हैं, बदनावर के सिंधिया गुट के भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल। जिनका पिछली बार धार संसदीय सीट से टिकट हुआ था। जो भाजपा के छतरसिंह दरबार के सामने हार गए थे।

FB पोस्ट पर बवाल: डॉक्टर पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, रात के अंधेरे में पहुंची घर, पत्नी से बोलीं- पति को समझा लो, आनंद राय ने VIDEO डिलीट कर मांगी माफी

इस वीडियो और पोस्ट को लेकर रंजना बघेल ने वीडियो जारी कर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा की सच्ची सिपाही हूं और भाजपा के लिए बीते 30 वर्षों से कार्य कर रही हूं। यह वीडियो 2 वर्ष पुराना है। डॉ आनंद राय आदिवासी युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं, उनका कैरियर बर्बाद कर रहे हैं। रंजना बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा था कि आनंद राय इस वीडियो को डिलीट करें। अन्यथा वह कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही नहीं मानने पर घर आकर जूते मारने की बात भी कही थीं। हालांकि बाद में डॉक्टर राय ने वीडियो और पोस्ट डिलीट कर मांफी भी मांगी थी।

‘घर आकर मारूंगी जूते..’: डॉ. आनंद राय की फेसबुक पोस्ट पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, FIR दर्ज कराने की दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus