अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में समाज और वर्ग एक्टिव हो गए हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज जाट समाज का महाकुंभ (Jat Mahakumbh) होगा। जिसमें देशभर से एक लाख से अधिक जाट समाज के लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। महाकुंभ की शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
वहीं समाज को साधने के लिए महाकुंभ के स्टेज पर दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), कृषि मंत्री और किसान नेता कमल पटेल (Kamal Patel) शामिल होंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) भी 1 बजे सम्मेलन में शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय एवं विभिन्न प्रदेशों की समाज की हस्तियां मंच पर उपस्थित रहेंगी।
इस दौरान 14 सूत्रीय मांग पत्र समाज की ओर से केंद्र और राज्य सरकारों के साथ प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए रखा जाएगा।
- मध्यप्रदेश राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
- तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर 1 दिन का प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित किया जाए।
- केंद्र की भर्ती परीक्षाओं में जाट समाज को ओबीसी में शामिल किया जाए।
- ओबीसी आरक्षण की बहाली की जावे 27% आरक्षण लागू किया जाए।
- जाट समाज के शैक्षणिक भवन के लिए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भूमि आवंटित की जाए।
- चुनाव के समय टिकट वितरण में जाट समाज के उम्मीदवारों को भाजपा से 10 टिकट दिए जाए।
- ग्वालियर में स्थित महाराजा भीमसिंह राणा की छतरी एवं भीमताल को यथा स्थान पर संरक्षित किया जाए और ओंकारेश्वर में स्थित जाट धर्मशाला को भी यथास्थान पर रखा जाए।
- समाज के महापुरुषों के इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ की जा रही है उसे बंद किया जाए और इतिहासकारों की टीम बनाकर उसे सुधारा जाए।
- हूण विजेता जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क की मूर्ति भोपाल में स्थापित की जाए।
- मंदसौर में स्थित मूर्ति के नीचे शिलालेख पर जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क अंकित किया जाए।
- जोगा जाट किले की मरम्मत कराकर उसे जाट राजा जोगा सिंह द्वारा निर्मित स्मारक ऐसा शिलालेख लिखकर वहां लगाया जाए।
- जाट महापुरुषों के इतिहास को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
सुबह 9 बजे से कार्यक्रम स्थल के आसपास के कई मार्ग परिवर्तित रहेंगे। ये हैं वैकल्पिक मार्ग
- महात्मागांधी चौराहे से करियर कालेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर-छह से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आइएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
- चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निंग से महात्मागांधी चौराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर-छह, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चौराहे की ओर जा सकेंगे।
- आइटीआई तिराहे से करियर कालेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाईन चौराहे से सावंतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन इस तरह रहेगा।
- नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक