भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी इस मामले में हमलावर हो गई है। पटवारी ने इमरती देवी को लेकर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उसकी घोर आलोचना हो रही है। वहीं अब अपने बयान को लेकर जीतू बैकफुट पर नजर आ रहे है। उन्होंने इस पर सफाई पेश की है।  

‘जीतू पटवारी के विवादित बयान पर इमरती देवी का पलटवार: कहा- PCC चीफ पर दर्ज कराएंगे FIR’ वे माफी मांगेंगे, तब भी हम नहीं बदलेंगे

जीतू पटवारी ने मांगी माफी 

पीसीसी चीफ ने X पर पोस्ट कर कहा कि “मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।”

पटवारी के इस बयान पर मचा बवाल

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को घृणित मानसिकता बताई है।

jitu parwari

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H