शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस ने जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश में कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया है। जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा की सभा में आ रही भीड़ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को जन आक्रोश यात्रा में मालवा की जिम्मेदारी मिली है। जीतू पटवारी की सभा में आ रही भीड़ को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें मध्य प्रदेश कैंपेन कमेटी का को-चेयरमैन बनाया है। इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है।

सीएम शिवराज की घोषणा पर अमल: आंगनबाड़ी सहायिकाओं-कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मासिक वेतन, अगले महीने से इतनी मिलेगी सैलरी

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष है। वहीं जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल और युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री रह चुके है। वर्तमान में जीतू पटवारी प्रदेश की राऊ विधानसभा से विधायक हैं।

एमपी कांग्रेस की कैंपेन कमेटी का ऐलान: कांतिलाल भूरिया को बनाया चेयरमैन, कमलनाथ, दिग्विजय समेत इन 34 नेताओं को मिली जगह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus