शब्बीर अहमद, भोपाल। सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शिवराज सरकार अपने ही नेताओं से घिर गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा दबाव था जिससे कथा का बीच में समापन करना पड़ गया. इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- बाबा महाकाल के दर में ‘शिव-साधना’: CM शिवराज सिंह ने सपत्नीक की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

सीएम को लिखे पत्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता  कैलाश विजयवर्गीय ने कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा है कि ऐसा कौन सा दबाव था जो पंड़ित प्रदीप मिश्रा को भारी मन से कथा का बीच में समापन करना पड़ा. क्या सीहोर का प्रशासन इतना नकारा था कि इस आयोजन की जानकारी होने के बावजूद व्यवस्थाएं नहीं की गई. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भोपाल में इज्तिमा का आयोजन होता है. लाखों लोग उसमें शामिल होते हैं. उसमें भी कई मंत्री फंसते हैं, लेकिन कभी सुनाई नहीं दिया कि इज्तिमा को निरस्त किया गया हो. क्या सीहोर प्रशासनिक अमला इतना नकारा था कि इस आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं नहीं की.

इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर MP में सियासतः कांग्रेस ने कहा-सीहोर में धार्मिक कार्यक्रम मंत्री के दबाव में किया निरस्त, इधर मंत्री भदौरिया बोले-कांग्रेस का काम है भ्रम फैलाना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसमें भक्तों की क्या गलती थी ये सीहोर प्रशासन की गलती है. उन्होंने सीएम से कहा कि इस घटना से सरकार की छवि धूमिल हुई है. यह सरकार की छवि खराब करने की साजिश है. सीहोर प्रशासन पर कार्रवाई की जाए और कथा को पुनः शुरू करवाया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus