अमृतांशी जोशी, भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। धीरेंद्र शास्त्री के खेद प्रकट करने और सफाई देने के बाद भी कलचुरी समाज संतुष्ट नहीं है। देश भर का कलचुरी समाज बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहा है। कल धीरेंद्र शास्त्री के बयान के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आज समाज प्रेस वार्ता के जरिए प्रदर्शन की रणनीति बताएगा।

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद कलचुरी समाज ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया था। समाज के लोगों ने कहा था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद बागेश्वर बाबा ने माफी भी मांगी थी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मांगी माफी: भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर जताया खेद, कहा- किसी की भावना आहत हुई हो तो क्षमा चाहता हूं

धीरेंद्र शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा था कि- विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं। एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

साईं बाबा कंट्रोवर्सी: शिकायत के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी!, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात..

बागेश्वर धाम बाबा की बढ़ी मुश्किलें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus