शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के नाम पर मामा का बुलडोजर फुल स्पीड से चल रहा है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने फिर शिवराज सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी से जुड़े लोगों पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जाती। सिर्फ गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

बेटी के प्रेमी की तार से गला घोंटकर हत्या: आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता और भाई ने दिया वारदात को अंजाम,आरोपियों की तलाश जारी

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुएलिखा है कि मध्यप्रदेश में जहां-जहां अपराधियों का भाजपा से कनेक्शन सामने आता है, वहां-वहां शिवराज सरकार का बुलडोजर रुक जाता है। चाहे नेमावर की घटना हो, सिवनी की हो या नीमच की घटना हो, यहां बुलडोजर रुक गया।

आगे उन्होंने लिखा है कि शिवराज सरकार का बुलडोजर गरीबों, निर्दोषों और पीएम आवास योजना के मकानों पर चलता है। इसी से शिवराज सरकार की सोच और कार्यशैली प्रतीत हो रही है। बता दें कि कांग्रेस नेता पहले भी बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठा चुके हैं।

जीवन से त्रस्त हो गया हूं… सुसाइड नोट लिखकर PHE अधिकारी ने कर ली आत्महत्या, इधर शेयर ब्रोकर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus