शब्बीर अहमद, भोपाल। कमलनाथ (Kamal Nath) के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले (Kamal Nath’s media advisor Piyush Bavele) शहीद ग्रुप कैप्टन को लेकर फर्जी ट्वीट करने पर उलझ गए हैं। सीएम हाउस से शहीद के परिवार को भागने के आरोप को शहीद के पिता ने निराधार बताया है।

Propose Day पर चली गोली: भाभी की बहन को प्रपोज करने पहुंचा था सिरफिरा आशिक, दोस्त के साथ देखने पर कर दी फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली

दरअसल, कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वायु सेना के शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर सीएम शिवराज ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं, लेकिन जब वादा पूरा करने का सामय आया तो परिवार को सीएम हाउस के गट से भगा दिया गया.. शहीदों का अपमान.. बीजेपी की पहचान..।

MP Accident: सीएम की सभा से लौट रही बस ने बाइक को मारी टक्कर, शिक्षक पिता और बेटी की मौत

पिता ने ट्वीट को बताया निराधार

पीयूष बबेले का यह ट्वीट भ्रामक निकला। सीएम हाउस के गेट से भगाने के ट्वीट को शहीद कैप्टन के परिवार ने निराधार बताया है। शहीद वरुण सिंह के पिता ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कर्नल केपी सिंह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्य चक्र का पिता हूं। आपके द्वारा किया गया ट्वलीट-सीएम हाउस के गेट से मेरे परिवार को भगा दिया, यहा पूरी तरह असत्य है।

Propose Day पर चली गोली: भाभी की बहन को प्रपोज करने पहुंचा था सिरफिरा आशिक, दोस्त के साथ देखने पर कर दी फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus