MP Road Accident: मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जगहों पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। कटनी में दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। वहीँ ड्राइवर की जान चली गई। भोपाल में कॉलेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं देपालपुर में दो वाहनों की भिड़ंत में 1 की मौत हो गई।
कटनी में यात्री बस दुर्घटना का शिकार
अनूप दुबे, कटनी। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के शिलौंडी और कछार गांव मार्ग पर तकरीबन 11 बजे दो बसों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तकरीबन दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम निधि गोहल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय स्तर पर उपचार मुहैया कराया।

थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि घटना में तकरीबन 23 लोग घायल हुए हैं। चौरसिया बस का ड्राइवर आशीष पटेल की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है। घायलों का उपचार जारी है।
बता दें कि चौरसिया बस कटनी से सिलौंडी आ रही थी। ठाकुर ट्रेवल्स की बस सिलौंडी से कटनी जा रही थी। सिलौंडी पुलिस चौकी के आगे कछार गांव मोड बरिया के पास घटना घटित हो गई। घटना में चालक की मौत हो गई
देपालपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत
यत्नेष सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश के देपालपुर में आयशर और इक्को कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 1 की मौत हो गई। वहीं बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए। दो बच्चे गंभीर घायल हैं जिनकी हालत नाजुक है। दोनों बच्चो को इंदौर रेफर किया गया है। इक्को कार देपालपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। हादसा देपालपुर के मुरखेड़ा पुल के पास की है।

भोपाल में कॉलेज बस की टक्कर
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कॉलेज बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस के पिछले हिस्से में टक्कर लगी है। हादसे के बाद बस के पीछे के दोनों टायर निकल गए। वहीं तीन छात्र घायल हो गए। जिस दौरान दुर्घटना हुई, उस वक्त करीब 40 छात्र बस में मौजूद थे।बिलखिरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें