अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान मजदूर महासंघ (Kisan Mazdoor Mahasangh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष शिव कुमार ‘कक्का जी’ (Shiv Kumar Kakka)ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को लेकर प्रदेश में आंदोलन करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 से लेकर 10 जून तक पूरे मध्यप्रदेश में फल, दूध और सब्जी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय समन्वयक, संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) की कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य शिव कुमार शर्मा ‘कक्का जी’ ने कहा कि हमारी कई समस्याएं है, अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती, हमारी मांगों का निराकरण नहीं करती, तो हम समूचे प्रदेश में 1 से 10 जून तक फल, दूध और सब्जी की सप्लाई बंद कर देंगे।
किसान मजदूर महासंघ की ये है मांग
प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे तत्काल करा कर प्रथम दृष्टया के आधार पर राहत राशि की पहली किश्त किसानों के खाते में डाली जाए। मंडियों में गेहूं,चना,प्याज आलू व कपास समर्थन मूल्य से नीचे बिक रहा है, ऐसे में हम मांग करते हैं कि इनके निर्यात पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लगे सभी मुकदमे वापस लिए जाएं तथा शहीद परिवार को मुआवजा राशि तथा उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी, राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर सीमांकन, खुर्द बटान, फौती नामांतरण के प्रकरण लंबित है, अभिलंब निराकरण, वनोपज संग्रहण पर वनवासी का अधिकार समेत कई मांगें है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक