शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विस चुनाव से पहले राजनीतिक दल महिला मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। जहां एक ओर बीजेपी (BJP) महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) लेकर आई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) लॉन्च करने जा रही है। प्रदेश में महिलाओं की योजना पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। जिससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित है। महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लिए नारी सम्मान योजना लेकर आए है। इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 महीने में कमलनाथ ने कुछ नहीं किया।

कांग्रेस लॉन्च करेगी ‘नारी सम्मान योजना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा से नारी सम्मान योजना की शुरुआत करेंगे। महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश मैं घर घर जाकर योजना के आवेदन भरवाएगी। योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये, महिलाओं को प्रति माह 15 सौ रुपये देने का वादा करेगी। नारी सम्मान योजना के आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा घर का एड्रेस की जानकारी देनी होगी।

आधी आबादी को साधने मे जुटी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) आधी आबादी को साधने में जुटी हुई है। नारी सम्मान योजना की जानकारी देने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में उतरेंगे। अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

MP Politics: बीजेपी की ‘लाडली बहना’ के जवाब में कांग्रेस की ‘नारी सम्मान योजना’, सभी महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

लाडली बहना योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दे रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने 1500 रुपये देने की घोषणा की है। वहीं कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस ने 2000 रुपये देने का ऐलान किया है।

महिलाओं की योजना पर सियासत

पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। हमने उन्हें हर महीने 1,500 रुपये देने का फैसला किया है। पहले गैस सिलेंडर 500 रुपये का था, अब 1,100 रुपये का है। हम कल नारी सम्मान योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत महिलाओं को 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे।

मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) नारी सम्मान योजना को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बच्चों की तरह बातें करते है। कांग्रेस की जब सरकार थी तब कुछ नहीं किया, कमलनाथ ने 15 महीने में कुछ नहीं किया। इस तरह की बाते करना अपरिपक्व है।

MP में मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का प्लान: आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए बनाई रणनीति, विंध्य, महाकौशल और मालवा निमाड़ में करेगी महासम्मेलन

कौन जीतेगा बाजी ?

बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने हैं। एमपी में कुल 5 करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाताओं में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं। यहीं वजह है कि बीजेपी कांग्रेस आधी आबादी यानी महिला वोटरों को साधने में जुट चुकी हैं। राजनीतिक दल महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब देखना होगा इस रेस में कौन बाजी मारता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus