सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) में हुई हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने पुलिस का फेलियर बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार इस बात की क्षेत्र में चर्चा थी कि समझौता हो गया है, लेकिन कोई घटना हो सकती है। इसके बाद भी पुलिस और सीआईडी को कोई जानकारी नहीं थी। पूरी तरीके से पुलिस प्रशासन का खुफिया तंत्र फेल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner System) लागू होने के बाद अपराध बढ़े है। अगर कांग्रेस सरकार बनी तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम बंद करेंगे।

गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है। रोजाना महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही है। राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि और भी घटनाएं बढ़ रही है। यह सिस्टम सिर्फ चापलूसों के महिमामंडन के लिए लागू किया गया। यह सिर्फ पैसे का दुरुपयोग है।

‘जितने भी मर रहे हैं मर जाने दो, थाने में स्टाफ नहीं’: मुरैना में गोली लगने के बाद फरियादी ने लगाई थी गुहार, लेकिन पुलिसकर्मियों का नहीं पसीजा दिल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार (Congress government) आती है तो कमिश्नर प्रणाली को खत्म किया जाएगा। कमिश्नर प्रणाली के जरिए अवैध शराब और जुआ सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा है। नेताओं को पूरी तरीके से संरक्षण सरकार का है, मध्य प्रदेश पर करोड़ों रुपए का कर्ज है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले कई सालों में करोड़ों की संपत्ति बेची हैं। एक ही ठेकेदार को जमीनें दी जा रही हैं। सरकार करोड़ों रुपये की जमीन सस्ते दामों पर बेच रही है। 75 सालों में जो सरकारों ने बनाया है उसे पूरी तरीके से तबाह किया जा रहा है। मुरैना हो या फिर ग्वालियर या फिर रीवा हर जगह जमीन एक ही बिल्डर समदडिया को दे रही है।

‘वेलकम टू कांग्रेस’: दीपक जोशी भोपाल के लिए रवाना, बहन ने तिलक लगाकर किया विदा, कहा- शिवराज सिंह मुझे छोटा भाई मानते होंगे, लेकिन मैं उन्हें बड़ा भाई नहीं मानता, ट्वीट कर लिखा- समय ही हर बात सिद्ध करेगा

कांग्रेस में पद और प्रतिष्ठा के हिसाब से दी जाएगी जगह- गोविंद सिंह

दीपक जोशी (Deepak Joshi) के अलावा कई और असंतुष्ट नेता बीजेपी में है, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा था कि आगे आगे देखिए होता है क्या, यही स्थिति बन रही है कि बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में नेता शामिल हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा बीजेपी में जो भी परेशान वो कांग्रेस में आएं उनका सम्मान होगा। जो सम्मान से जीना चाहते हैं उनका कांग्रेस में स्वागत है। कांग्रेस में उन्हें उनके पद और प्रतिष्ठा के हिसाब से जगह दी जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus