राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने भिंड जिले के दौरे के समय उनकी सुरक्षा में लापरवाही को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भिंड जिले के दौरे के दौरान मुझे कंडम पायलट वाहन उपलब्ध कराया गया, साथ ही एक आरक्षक बिना शस्त्र के दिया गया।
साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस अधिकारी: IPS अफसर के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर मांगा जा रहा पैसा
उन्होंने बताया कि मैं गोहद क्षेत्र के ग्राम कचनपुर में एक कार्यक्रम में गया था। वहां पूर्व विधायक माखनलाल जाटव के हत्यारे मौजूद थे। वो मुझसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं। इससे ऐसा लगता है कि भिंड जिले की पुलिस और प्रशासन मेरी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।
VIDEO: दो बाघों के बीच हुई मॉक Fight, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद, वीडियो वायरल
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने पत्र में यह भी लिखा है कि भिंड जिले में राजनैतिक विद्वेष की भावना पनपती रही है। राजनैतिक विद्वेष के चलते साल 2008 में तत्कालीन विधायक माखनलाल जाटव की हत्या हो गई थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में मेरे लहार स्थित निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोलीबारी की थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रसालसिंह के बेटे और रिश्तेदारों ने मेरे छोटे भाई के पुत्र अनिरुद्ध सिंह पर गोलीबारी की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक