शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आचार संहिता खत्म होने के बाद आज पहली बार मोहन कैबिनेट की बैठक हो रही है। मंत्रालय में सुबह 11 बजे से बैठक शुरू भी हो गई है। जिसमे सीएम मोहन कई नए फैसले और पुराने प्रोजेक्ट को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा कर रहे है। वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर ट्वीट कर सरकार को अपने पुराने वादे याद दिलाए है। कैबिनेट बैठक पर इस पर भी विचार करने की सलाह दी है। 

90 दिनों बाद मंत्रालय में एडमिनिस्ट्रेटिव करेंट: कैबिनेट बैठक के अलावा 31 विभागों की बड़ी बैठक, विभागीय काम और नए प्रस्तावों समेत इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

नेता प्रतिपक्ष ट्वीट कर लिखा कि तीन महीने बाद आज कैबिनेट की बैठक हो रही है। भूलने के लिए यह अरसा कम नहीं होता। सीएम को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि आपको याद होगा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जनता से क्या वादे किए थे। यदि आप भूले नहीं हों तो आज की कैबिनेट बैठक में ऐसे वादों पर भी कोई फैसला कीजिए।  

सिंघार ने याद दिलाए ये वादे 

– किसानों की कर्ज माफी।
– बेरोजगारों के लिए रोजगार के इंतजाम।
– लाडली लक्ष्मी योजना की राशि ₹3000 करना।
– युवाओं के लिए ‘सीखो कमाओ योजना।’

– ऐसी और भी योजनाएं  

बता दें कि कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होना है। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान, कृषि के बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना और मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर एक प्रस्ताव पर सहमति देने जैसे मुद्दे होंगे। बैठक में नगरीय प्रशासन, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर सहमति दी जा सकती है। प्री -मानसून कामों को भी स्वीकृति दी जा सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H