अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सतपुड़ा अग्निकांड (Satpura fire incident) के बाद सरकार ने बड़ा सबक लिया है। उस अग्निकांड से सबक लेते हुए अब सभी सरकारी भवनों में विद्युत उपकरणों (electrical equipment) की जांच होगी। भवनों में उपकरणों की कितनी आवश्यकता और कितने लगाए गए इसकी गिनती होगी। इसकी शुरुआत विंध्याचल और सतपुड़ा भवन से होगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इसकी तैयारी शुरू की है।
सतपुड़ा भवन की आग में पाया गया कि एसी के कारण ज़्यादा तेजी से आग भड़की और छठवीं मंजिल तक पहुंच गई। लोक निर्माण विभाग (PWD) की जांच में यह बड़ी बात सामने आयी है कि- आवश्यकता से अधिक उपकरणों और अनियंत्रित विद्युत लोड के कारण आग ज़्यादा तेजी से फैली। PWD विभाग ने सतपुड़ा विंध्याचल में दो टीमों का गठन किया है। इन दलों में कार्यपालन, यंत्री अनुविभागीय अधिकारी विद्युत शाखा सहायक यंत्री, उपयंत्री को रखा गया है। ये दल बैठक क्षमता, वर्तमान उपस्थिति उपकरणों की संख्या, विद्युत आपूर्ति साथ ही उपकरणों की आवश्यकता की रिपोर्ट बनाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक