शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में खाद्य विभाग (Food Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान होशंगाबाद रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट के किचन में गंदगी और खाद्य सामग्रियों में कॉकरोच मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने लाइसेंस निरस्त कर दिया है। साथ ही विभाग ने संचालक को कारोबार पूर्णत बंद करने का आदेश जारी किया है।

लोकायुक्त की कार्रवाई: जनपद CEO और क्लर्क 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिटायर्ड अफसर से मांगे थे 30 हजार रुपए

दरअसल, खाद्य सुरक्षा प्रशासन को बावर्ची रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद शुक्रवार को टीम निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कच्चे खाद्य पदार्थों के बीच बड़ी संख्या में कॉकरोच और कीड़े रेंगते मिले। सात ही किचन में भारी गंदगी का अंबार मिला। इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर व्यवसाय बंद करने को कहा है।

शहर काजी का फरमान: मोहर्रम के जलसा में मुस्लिम महिलाओं के शामिल होने पर लगाई पाबंदी, कहा- वक्त की नजाकत को समझें

अमित शाह के MP दौरे से जुड़ी बड़ी खबर: पहली बार टिकट वितरण को लेकर होगा मंथन, मंत्री-विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर भी होगी चर्चा, कांग्रेस ने साधा निशाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus