राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News 24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम 24 का रण (24 Ka Ran) आज राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीलम पार्क, सुलतानिया रोड, जहांगीराबाद में हुआ।

24 का राण कार्यक्रम के दौरान भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने जनता से कई वादे किए। उन्होंने भोपाल को गैस त्रासदी के प्रदूषण से मुक्त करने स्मारक बनाने की बात कही। भोपाल और सीहोर ट्वीन सिटी बनेगा और सीहोर गन्ना किसानों की सुनवाई होगी। इसी के साथ उन्होंने खुद को भोपाल का बेटा बताते हुए कहा कि जनता मुझे आशीर्वाद देगी। इस पर जनता ने कहा कि आप अभी हार के आए हैं। आप जमीन में उतरिए, आपको कोई नहीं चाहता। 

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, विदिशा की पसंद ‘मामा’ या दादा? पलायन के मुद्दे पर जानिए किसने क्या कहा

 भोपाल में 24 का रण कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन तलाक से बीजेपी ने आजादी दिलाई। इस दौरान इन्हेरिटेंस टैक्स का सवाल भी उठा। कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भाजपा से पूछा- सस्ते सिलेंडर की गारंटी का क्या हुआ ? भोपाल की जनता ने सवाल किया कि भोपाल में अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम क्यों नहीं बन पाया?

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, बुंदेलखंड के हृदय में जानिए क्या है जनता की डिमांड, सागर में  केंद्रीय मुद्दों के साथ लोगों ने उठाए स्थानीय मुद्दे 

भोपाल लोकसभा सीट में ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अरुण कुमार श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल 22 कैंडिडेट है। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा।

कुल मतदाता
कुल मतदाता – 23 लाख 28 हजार 59
पुरुष मतदाता – 11 लाख 95 हजार 428
महिला मतदाता – 11 लाख 32 हजार 454
थर्ड जेंडर- 177
2019 की तुलना में इस बार 2.26 लाख अधिक वोटर्स हैं।

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, विदिशा की पसंद ‘मामा’ या दादा? पलायन के मुद्दे पर जानिए किसने क्या कहा

7 मई को होगी वोटिंग
एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, सागर और बैतूल लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

यहां देखें पूरा Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H