शब्बीर अहमद, भोपाल। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग पहले ट्रेन की पटरियों या मंदिरों में जाकर रील बनाते थे। लेकिन अब इनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि पुलिस की गाड़ी की बोनट पर बैठकर ही वीडियो बनाकर शहर में आतंक फैलाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, बदमाश इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच अपना खौफ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल राजधानी भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पुलिस विभाग की गाड़ी की बोनट के ऊपर बैठकर रील बनाई और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में युवक ने कहा ” तुम उड़ती हुई चील को बन्दूक से फोड़ने की बात कर रहे हो। हम आंधी की तरह आएंगे और तूफान की तरह चले जाएंगे। बम बम बपार में इतने दाने (गोलियां) चलाएंगे और देखने वाले देखते रह जाएंगे।” आखिर में कुछ गाली का प्रयोग करते हुए शहर में बोलता हुआ दिख रहा है।
इंस्टाग्राम आईडी में बदमाश का नाम सरदार खान लिखा हुआ है। अब यह वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि जिस तरह पुलिस की गाड़ियों पर ही गुंडों का कब्जा है, बदमाशों में खाकी का खौफ ही खत्म हो गया है। साथ ही यह विषय भी चर्चा में है कि आखिर यह गाड़ी किस अधिकारी की है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और वीडियो के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक