शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस की गाड़ी पर बैठकर ‘रील’ बनाकर धमकाने वाला युवक पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की सारी हेकड़ी निकल गई। पुलिस ने कान पकड़ाकर बदमाश से उठक बैठक लगवाई। इस दौरान वीडियो में आरोपी ने माफी मांगते हुए कहा कि वीडियो गलती से बन गई। अपने दोस्तों को बोलूंगा ऐसे वीडियो अब ना बनाए। 

राजधानी में खत्म हुआ खाकी का खौफ! पुलिस की गाड़ी पर बैठकर युवक ने बनाई REEL, शहर में आतंक फैलाने की दी धमकी, Video Viral

वायरल वीडियो वाले युवक का नाम 19 वर्षीय आदित्य आरके है, जो अंबेडकर नगर का  निवासी है। जिसे कमला नगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। युवक का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, इस कारण उसे समझाइश दी गई। हालांकि वीडियो के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।     

वीडियो में कही थी ये बात 

वायरल वीडियो में युवक ने कहा ” तुम उड़ती हुई चील को बंदूक से फोड़ने की बात कर रहे हो। हम आंधी की तरह आएंगे और तूफान की तरह चले जाएंगे। बम बम बपार में इतने दाने (गोलियां) चलाएंगे और देखने वाले देखते रह जाएंगे।” आखिर में कुछ गाली का प्रयोग करते हुए शहर में बोलता हुआ दिख रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m