शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। चुनावी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस  बीच कांग्रेस ने सीएम शिवराज को टिकट देने को लेकर तंज कसा है। तो वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। 

MP Election 2023: कांग्रेस के गढ़ से आज चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे सीएम शिवराज, भोपाल की उत्तर विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित

 दरअसल कांग्रेस के विथ कांग्रेस (With Congress) नामक सोशल मीडिया X हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें सीएम शिवराज का फोटो है, इसमें कैप्शन में लिखा गया है “मामा का श्राद्ध”. इसमें आगे लिखा है श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट. इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है और कांग्रेस की राजनीति को भ्रष्ट और अहंकारी बताते हुए कहा कि श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए पर X लिखा, “राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। 

शिवराज के साथ माताओं और बहनों का आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पोस्ट में आगे लिखा कि शिवराज जी के साथ करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है। जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है, वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी। सिंधिया के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus