शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम के ऊपर तीन मंजिला घर था। आग लगने के दौरान संचालक और परिजन घर में सो रहे थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने सात लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। यह पूरी घटना निशातपुरा क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात निशातपुरा में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। गोदाम के ऊपर घर बना रखा था। जिस वक्त आग लगी उस समय घर में संचालक और परिजन सो रहे थे। देखते ही देखते आग फैलने लगी। यह देख रहवासियों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

ये भी पढ़ें: मसीहा बनकर पहुंची खाकी: रावण का दहन देखने गए शख्स को आया हार्ट अटैक, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र की लाइट बंद कराई गई। फायर फाइटर ने घर के अंदर से 60 साल के विकलांग बुजुर्ग, 6 महीने के बच्चे और महिलाओं समेत कुल 7 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Kishore Kumar Death Anniversary: सुरों के सम्राट किशोर कुमार की पुण्यतिथि आज, MP सरकार फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को करेंगी सम्मानित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m