शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित लोकायुक्त ऑफिस के परिसर में भीषण आग लग गई। घटना के बाद लोगों ने फौरन इसकी सूचना दमकल को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अंदर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

महिला के टुकड़े कर पॉलिथीन में भरा, फिर बोरे में बांध कर कांग्रेस नेता के घर के पास फेंका, पूरा इलाका सील, पढ़ें दिल दहलाने वाली खबर

जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा थाना क्षेत्र में स्थित लोकायुक्त कार्यालय के परिसर में रखे पुराने फर्नीचर में आग लगी थी। आज रविवार होने की वजह से चलते स्टाफ मौजूद नहीं था। ऐसे में आग देख लोगों ने दमकल को सूचित किया। सूचना मिलते ही करीब चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जिसने आग बुझाने में सफलता हासिल कर ली है। 

हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। तेज धूप की वजह से या फिर यह किसी की साजिश है, यह जांच में सामने आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H