अजय शर्मा, भोपाल। आज भोपाल टॉकीज आरओबी पर मैस्टिक एस्फाल्ट की लयरिंग का काम शुरू हो गया है। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मैस्टिक एस्फाल्टिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 1972 में निर्मित भारत टॉकीज आरओबी के बेयरिंग के खराब होने पर सभी बेयरिंग बदले गए थे।

MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती: HC ने दिया 21 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कहा कि ब्रिज पर मैस्टिक एस्फाल्टिंग का काम प्रारंभ किया गया है। ब्रिज की मरम्मत से आरओबी की उम्र 25 वर्ष और बढ़ जाएगी। निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मलती राय और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

MP सरकार युवाओं को दे रही लर्न एंड अर्न का सुनहरा अवसर: कल से शुरू होगी ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’, CM शिवराज करेंगे लॉन्च

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus