शब्बीर अहमद, भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) की अध्यक्षता में प्रमोशन में आरक्षण ( reservation in promotion) को लेकर मंत्रालय में आज बैठक हुई. आज की बैठक में प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर कोई हल नहीं निकला. बैठक बेनतीजा रही. हालांकि मीटिंग में कर्मचारी संगठनों से अंतिम सुझाव लिए गए. अब अगली बैठक मंगलवार 8 फरवरी को शाम चार बजे होगी.

इसे भी पढ़ेः 10वीं फेल गैंग का ‘सेक्स जाल’: 10 दिन में 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, लड़कियों की आवाज में करते थे बात, वीडियो कॉल कर बना लेते थे Nude Video फिर ब्लैकमेलिंग

समिति के सदस्य मंत्री अरविंद भदौरिया ने बैठक से पहले कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज फैसला लिया जा सकता है, लेकिन आज भी बैठक बेनतीजा रही. बैठक में पदोन्नति में आरक्षण पर कोई समाधान नहीं निकला. आज की मीटिंग में कर्मचारी संगठनों से अंतिम सुझाव लिए गए. उम्मीद जताई जा रही है कि अगली मीटिंग में प्रमोशन का रास्ता निकल सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह अहम बैठक थी.

कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- कमलनाथ के चलो-चलो में 30 विधायक चले गए

ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, विजय शाह और इंदरसिंह परमार मौजूद रहे. साथ ही अजाक्स और सपाक्स के नेताओं को भी बुलाया गया था. हालांकि समिति के सदस्य मंत्री अरविंद भदौरिया ने बैठक से पहले कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आज फैसला लिया जा सकता है. प्रमोशन में आरक्षण से जुड़े सभी वर्गों से चर्चा हो चुकी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus