शिखिल ब्यौहारी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं के साथ बारिश होगी।

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो लो प्रेशर एरिया रीवा और सतना के आसपास है। दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश के हिस्से में एक ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। गुजरात के ऊपर भी चक्रवाती घेरा बना है। इसके चलते मानसून की एक्टिविटी जारी है।

MP में आफत की बारिश: अनूपपुर में भूस्खलन, कटनी में बहा डायवर्सन मार्ग, पन्ना के वाटरफॉल उफान पर, खतरे के निशान तक पहुंची नर्मदा

इन जिलों अति बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, रीवा संभाग के चार जिलों में आने वाले दिनों में अति बारिश की संभावना जताई है। जिसमें रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले शामिल है।

गबन के आरोप में शिक्षा विभाग के 4 कर्मचारी निलंबितः क्लर्क ने एक करोड़ 80 लाख पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में किया था ट्रांसफर, FIR

भारी बारिश का अलर्ट

वहीं, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह, कटनी, सतना, उमरिया और शहडोल जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सतना, रीवा और सिंगरौली जिले में गरज चमक, तेज हवाएं के साथ बारिश होगी।

बड़ा हादसा टला: पुल पार करते समय नदी में गिरा ट्रैक्टर, चालक समेत तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus