अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर एक बार मौसम का मिसाज बदल गया है, इससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। दरअसल मौसम विभाग (weather department) ने राज्य में बारिश और तेजी आंधी-तूफान का अलर्ट जारी (alert issued) किया है। साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

मौसम विभाग की मुताबिक इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों और दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर और देवास जिलों बारिश के आसार रहेंगे। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

FB पोस्ट पर बवाल: डॉक्टर पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, रात के अंधेरे में पहुंची घर, पत्नी से बोलीं- पति को समझा लो, आनंद राय ने VIDEO डिलीट कर मांगी माफी

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में बदल छाएं रहेंगे। यहां भी तेज आंधी और चमक-गरज की संभावना है। राजधानी में कल शाम बंदाबांदी हुई थी। तेज हवाओं के कारण यहां तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना जताई गई है।

चोरी के शक में हाथ बांधकर लात-घूंसों से पीटा: MP में बीच सड़क पर ग्रामीणों ने युवक से की मारपीट, देखिए VIDEOचोरी के शक में हाथ बांधकर लात-घूंसों से पीटा: MP में बीच सड़क पर ग्रामीणों ने युवक से की मारपीट, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus