सदफ हामिद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहा पर मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग का काम शुरू हो गया है. मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के चलते बोर्ड ऑफिस चौराहा से चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार से 15 जनवरी तक यातायात परिवर्तित रहेगा. बोर्ड ऑफिस से ज्योति टॉकीज के बीच रास्ता बंद कर दिया गया है. इस दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहन एमपी नगर के अंदर से आवागमन कर सकेंगे. करीब 12 दिन तक इसी तरह वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 10 बजे रात तक बोर्ड ऑफिस एमपी नगर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है.

ज्योति टॉकीज ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक का रास्ता दोनों तरफ से पूरी तरह बंद रहेगा. यहां चार पहिया, भारी वाहनों, सिटी बसों के लिए पूरी तरह रोक रहेगी. वहीं दोपहिया वाहन डायवर्ट होकर ज्योति टॉकीज चौराहा एमपी नगर जोन-1 तिराहा से डीबी मॉल चौराहे तक आ जा सकेंगे. इसी तरह प्रगति चौराहे से जोन-2 होकर स्टेट बैंक चौराहे से चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे. भारी वाहन पुल बोगदा से प्रभात चौराहा सावंतिका पेट्रोल पंप चौराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे. जिला प्रशासन ने लोगों से  यातायात के नियमों का पालन करने और परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने के लिए कहा है.

अब भोपाल में भी दौड़ेगी मेट्रो: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 मेट्रो स्टेशनों का किया भूमि-पूजन

बता दें कि राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम 2018 से चल रहा है, लेकिन तीन साल 2021 से डिपो का काम शुरू किया गया है. टेंडर प्रक्रिया में हुई लेटलतीफी और कोरोना संक्रमण काल के कारण हुई. अभी हाल में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus