शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपालवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आज रात मेट्रो ट्रेन भोपाल पहुंचेगी। गुजरात बड़ोदरा से कोच भोपाल के लिए रवाना हो गया है। तीन डिब्बों का मेट्रो ट्रेन कोच होगा। सुभाष नगर मेट्रो डिपो में मेट्रो ट्रेन रखी जाएगी। इसी माह भोपाल मेट्रो का ट्रायल होना है।
बताया जाता है कि भोपाल और इंदौर मेट्रो के डिब्बों के निर्माण का काम फ्रांस की एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी के जिम्मे है। गुजरात के बड़ोदरा में कंपनी ने प्लांट लगाया है। 3 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत से कंपनी डिब्बे बनाने से लेकर मेट्रो सिग्नल, संचालन के कंट्रोल रूम समेत अन्य तकनीकी काम करेगी। अनुबंध की शर्तों के मुताबिक आगामी 15 सालों तक कंपनी को संधारण भी करना होगा। 25 मेट्रो सेट का निर्माण हो रहा है, ऑटोमेटिक रन से संचालन होगा। मेट्रो का संचालन कंट्रोल रूम से होगा।
शुरू के दो माह छोडक़र इसमें पायलट की जरूरत नहीं होगी।टेंडर के मुताबिक एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी मेट्रो के कुल 25 सेट का निर्माण कर रही है।एक सेट में तीन डिब्बों होंगे।इनमें अलग से इंजन की जरूरत नहीं होगी। इन तीन डिब्बों में अधिकतम 900 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। सुभाष नगर आरओबी के पास 26 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 333.9 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन डिपो का डेवलपमेंट दो भागों में जारी है। मेट्रो संचालन के उद्देश्य से प्रायटी सेक्शन को तैयार किया जा रहा है। 60 दिनों के बाद इसकी टेस्टिंग की जाएगी।
डिपो का निर्माण बीते साल अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था।डिपो में न सिर्फ मेट्रो रखरखाव होगा बल्कि संचालन के लिए हाईटेक सब स्टेशन, कंट्रोल रूम, इंस्पेक्शन वे, स्टेबलिंग वे, वाशिंग जोन और टेक्निकल संबंधित महत्वपूर्ण काम होंगे। डिपो में मेट्रो के कुल 27 सेट रखने की जगह होगी। एक सेट में तीन डिब्बे होंगे।इस हिसाब से कुल 81 डिब्बे डिपो में खड़े हो सकेंगे। इस सेक्शन को शेड नाम दिया गया है। एक ट्रैक पर अधिकतम पांच मेट्रो ट्रेन के सेट के खड़े होनी संबंधित स्टक्चर तैयार किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक