शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मिलावट से मुक्ति अभियान (Milawat Se Mukti Abhiyan) के तहत कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग (food department) ने लगातार मिल रही मिलावट की शिकायतों और संदेह के आधार पर छानबीन की है। इसमें कुछ जगहों पर लापरवाही सामने आई है। वहीं कुछ दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के न्यू मार्केट के बालाजी छोले भटूरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि दुकान के पास खाद्य लाइसेंस नहीं था। जिसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IHSDP योजना के अंतर्गत बने भवनों का आवंटन दिलाने के नाम पर रिश्वत: नगर निगम कर्मचारी का वीडियो वायरल, कारण बताओ नोटिस जारी

इसके अलावा शहर के कई खाद्य दुकानों से सैंपल लिए गए हैं। गुलमोहर की बेरछा मावा भंडार से पनीर-स्पेशल, सलोनी,जहांगीराबाद की श्री कृष्णा दूध डेयरी से दही-दूध, अग्रवाल डेयरी से पनीर-दही, बरखेड़ी की अग्रवाल डेयरी से मावा-पनीर, श्री कृष्णा डेयरी से पनीर-दही, न्यू मार्केट की मिश्रा जलेबी से घी-सोयाबीन तेल-मैदा के सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा की लैब में भेजा गया हैं। फिलहाल इनके रिपोर्ट को इंतजार किया जा रहा है।

MP वक्फ बोर्ड: अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान पर बोर्ड ने दिखाई सख्ती, 4 दिन में भेजा दूसरा नोटिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus