शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के एक गांव में छेड़छाड़ मामले में दलित युवक की हत्या पर सियासत जारी है। कांग्रेस का आरोपों पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने पटलवार किया है।

सागर में दलित युवक की हत्या मामले में सियासत: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने सरकार को घेरा, ट्विटर पर लिखा- अत्याचार का प्रयोगशाला बन गया एमपी

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। दोनों पक्षो का पहले से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। ये जाति उत्पीड़न का मामला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में कांग्रेस राजनीति कर रही है।

MP में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या: बीच बचाव करने आई मां को भी पीटा, 9 लोगों पर केस दर्ज, कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई टीम

दरअसल, सागर जिले के खुरई विधानसभा अंतर्गत ग्राम बरोदिया नोनागिर के नितिन अहिरवार की भाजपा से जुड़े दबंगों ने पीट पीट हत्या कर दी थी। आरोपियों ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की थी। घटना सामने आने के बाद कांग्रेस ने जांच दल भेजा था। वहीं कमलनाथ ने कहा था कि मंत्री भूपेंद्र सिंह से जुड़े हुए दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीट कर हत्या की और उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटने का शर्मनाक काम किया है। कमलनाथ ने यह भीआरोप लगाया था कि इस घटना से जुड़े आरोपियों को मंत्री और सरकार के दबाव में प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है।

सागर में दलित युवक की हत्या का मामला: घटनास्थल पहुंचा कांग्रेस जांच दल, कमलनाथ ने फोन पर परिवार से की बात, मदद का दिलाया भरोसा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus