राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ( Health Minister Prabhuram Choudhary) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं. जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर दी है.
मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर लिखा ‘मैंने अपना #covid19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं. कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण है’. मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें.
मैंने अपना #covid19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण है।
— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) February 17, 2022
पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि , ‘मैंने अपना आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं. मुझे सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की थी. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत अब तक कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस संगठन चुनाव का ऐलानः 20 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, PCC मेंबर चुनेंगे पीसीसी चीफ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक