अजय शर्मा, भोपाल। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों से घिरी होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है।फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया। बीजेपी नेताओं ने भी इस फिल्म को देखा है और इसकी तारीफ की है। वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने भी राजधानी भोपाल में केरल के लोगों साथ फिल्म देखने पहुंचे।

MP से अरेस्ट 12 ‘आतंकियों’ के मामले में बड़ा खुलासा: भीड़-भाड़ इलाकों में ब्लास्ट करने की रणनीति पर कर रहे थे काम, निशाने पर थे बड़े शहर

इस दौरान मंत्री सारंग इस मूवी को यथार्थ पर आधारित बनी फिल्म बताया। उन्होंने देश के हर नागरिक से फिल्म द केरल स्टोरी देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी को यह फिल्म देखनी चाहिए। बहन बेटियों को कैसे गर्त में डाला जाता है और आतंकवाद को पनाह दिया जाता है। यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है।

पत्नी ने खुद उजाड़ा सुहाग: भतीजे के साथ मिलकर पति की कर दी बेरहमी से हत्या, 4 गिरफ्तार

कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता बनर्जी पर साधा निशाना

फिल्म का विरोध करने पर मंत्री सारंग ने कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों को शर्म आनी चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश सहित देश भर में इस फिल्म को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पश्चिम बंगाल में सरकार ने इस पर बैन कर दिया है।

बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 27 सटोरियों को किया गिरफ्तार, 4.32 लाख कैश और 19 मोबाइल जब्त, इधर धोखाधड़ी मामले में सोसायटी का कैशियर अरेस्ट

जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद ने महिलाओं और युवतियों को दिखाई मूवी

इधर, जबलपुर में भी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर उत्साह दिनों दिन बढ़ता जा रहा है> शहर के सिनेमाघरों में रोजाना सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। इसी बीच अब हिंदू सेवा परिषद ने भी शहर वासियों को फिल्म दिखाने का फैसला लिया और मंगलवार को सिविक सेंटर स्थित सिनेप्लेक्स में लगभग डेढ़ हजार महिलाओं एवं युवतियों को फिल्म दिखाई।

हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह फिल्म महिलाओं और युवतियों को जागरूक करने में काफी कारगर है। जिस तरह से केरल में देश विरोधी शक्तियां महिलाओं और युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे गलत कामों में फसा रही हैं, उनकी साजिश को उजागर करने के लिए इस तरह की फिल्में बेहद जरूरी है। हिंदू सेवा परिषद ने इसके पहले भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म लोगों को दिखाई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus