भोपाल। मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रही है कि आज से मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके बाद से उनके विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने और राजनीति पर विराम लग गया है! उन्होंने कहा कि जनता की मन से सेवा की। लोगों ने उनकी राहों में विपरीत परिस्थिति भी पैदा करने की कोशिश की, लेकिन जनता की सेवा में कमी नहीं आने दी।

यह वीडियो तीन अक्टूबर का बताया जा रहा है। दरअसल, यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार को शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंची थी। जहां उन्होंने शिवपुरी विधानसभा में 2.85 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। मंत्री ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस ने ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ का किया अभिनंदन: PCC चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, युवा मतदाताओं से की ये अपील

इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लोग समझते हैं कि मैं राजमाता की बेटी हूं, इसलिए मेरा रास्ता बहुत आसान था। लेकिन मैं कहती हूं कि यह रास्ता सबसे कठिन था। क्योंकि जिस रास्ते पर अम्मा महाराज चलीं वह चुनौतीपूर्ण था, तो मैं चुनौतियों से कैसे दूर भाग सकती थी।

आचार संहिता लगने से पहले सरकार की बड़ी घोषणा पर अमल: MP के दो नए जिले बने पांढुर्ना और मैहर, आदेश जारी…

यशोधरा राजे सिंधिया ने आगे कहा कि मेरा समय बहुत चुनौती पूर्ण रहा है, जिनका सामना करते करते मैं यहां तक आई हूं, जहां मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा है। कितनी खुशी की बात है की नई बैच में मेरी बेटियां महिलाओं को मैं प्रोत्साहित कर सकती हूं कि मुझ जैसे व्यक्ति अगर अंतर लगा सकती है तो आप जैसे व्यक्ति भी अंतर ला सकते हैं। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से लगातार विधायक हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री हैं। यशोधरा राजे ग्वालियर से सांसद भी रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus