अजय शर्मा, भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में बकरी चराने गए 15 साल के नाबालिग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बकरी की चोरी के लिए ही आरोपियों ने मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में जीजा-साले समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शोएब, राजा, फेज, फरीद समेत अन्य शामिल है।  

MP CRIME: बकरियां चराने गए नाबालिग की पत्थर से कुचल कर हत्या, खून से लथपथ पड़ी मिली लाश

फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया है, चोरी की गई बकरियों को बैरसिया पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आरोपियों ने बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जब नाबालिग ने बकरी चोरी का विरोध किया तो उसकी पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Cheetah Project in MP: ग्वालियर में चीता प्रोजेक्ट पर बड़ी बैठक, MP और UP के वन अफसर शामिल, कूनो में चीतों की आबादी बढ़ाने पर मंथन

ये था पूरा मामला  

भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में जंगल में बकरियां चराने गए 15 वर्ष के किशोर जुबैर का शव ललरिया और सनोदा गांव की सीमा पर नदी के पास खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया था। आरोपियों ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की थी। ग्राम ललरिया निवासी 15 वर्षीय जुबैर पुत्र आरिफ खान बकरियां पालने का काम करता था। वह रोजाना सुबह से बकरियां चराने के लिए जंगल जाया करता था। 

MP-महाराष्ट्र बार्डर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौतः ट्रक ट्रेलर ने कार और राहगीरों को रौंदा, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, देखिए LIVE VIDEO

रविवार सुबह 10 बजे वह बकरियां लेकर जंगल चला गया था। दोपहर तीन बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन उसे तलाश करने के लिए पहुंचे। इस दौरान ललरिया और सनोदा गांव की सीमा पर नदी के करीब जुबैर का खून से लथपथ शव पड़ा दिखा। किसी ने पत्थर से सिर कुचलकर जुबैर की हत्या करने के बाद शव नदी में फेंक दिया था। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले । घटनास्थल के पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर भी बरामद हुआ है। उधर मौके से जुबैर की सभी बकरियां भी गायब थी। जिसके बाद पुलिस ने बकरी चोरी और हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही थी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus