शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है. बावजूद इसके बदमाशों पर पुलिस का खौफ नहीं है. यही वजह है कि धड़ल्ले से भोपाल में हफ्ता वसूली (weekly recovery) का खेल चल रहा है. दुकानदार जब हफ्ता नहीं देते हैं, तो उन पर चाकू से जानलेवा हमला (knife attack) किए जा रहे हैं.
दरअसल भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के काजी कैम्प इलाके में ठीक ऐसी घटना सामने आई है. जहां हफ्ता नहीं देने पर दुकानदार युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. बदमाश अरशद उर्फ बब्बा ने अपने 4 साथियों के साथ दुकानदारों से हफ्ता वसूला रहा था. दुकानदार वसीम ने हफ्ता देने से मना किया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया.
इस हमले में दुकानदार वसीम की एक हाथ की तीन उंगलियां कट गई है. जिससे वो लहूलुहान हो गया. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. बताया जा है कि हफ्ता वसूली को लेकर शुक्रवार की रात आरोपियों से वसीम के भाई का विवाद हुआ था. जिसके बाद उस पर हमला किया गया. जिससे वो जख्मी हो गया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन राजधानी जैसे शहर में हफ्ता वसूली का खेल चल रहा है, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकी जिलों में क्या स्थिति होगी. प्रदेश के कई जिलों में बेखौफ गुंडे-बदमाश खुलेआम अपराध कर रहे हैं. मारपीट की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक