भोपाल। मध्यप्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गोली मारने की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला भोपाल और मुरैना से आया है. राजधानी में बुधवारा के बदमाश अली बच्चा को निशातपुरा के अपराधी सलमान ने गोली मार दी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर गोली चली है. जिससे एक युवक की मौत हो गई है. जबलपुर में स्पोर्ट क्लब के पास एक गार्ड की हत्या कर दी गई.
भोपाल में बदमाश ने बदमाश को मारी गोली
भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा के अपराधी सलमान ने बुधवारा के बदमाश अली बच्चा को गोली मार दी है. उसके सिर में गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सलमान पर हमला करने अली साथियों के साथ उसके घर पहुंचा था. अपने साथी की पिटाई से अली नाराज था, इसलिए सलमान को पीटने पहुंच गया. इसी दौरान गोली मार दी गई. इस मामले में निशातपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
मुरैना में जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या
मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के करके पुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चली है. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अवधेश नामक युवक का गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था, तभी करके पुरा मोड़ पर अवधेश की गांव के युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को लगी, तो तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक को पोरसा हॉस्पिटल लेकर आए, जहां पीएम के लिए मृतक की बॉडी को रखवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
MP: पानी की टंकी से युवक ने लगाई छलांग, फिर जो हुआ देखकर उड़ जाएंगे होश, LIVE VIDEO आया सामने
जबलपुर में गार्ड की हत्या कर फेंका शव
जबलपुर के स्पोर्ट क्लब के पास खून से सनी गुलाब नाथ (65 साल) की लाश मिली है. सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है. हत्या वाली जगह पर गार्ड की नौकरी करता था. घटना तिलहरी स्थिति गोराबाजार थाना इलाके की है. गुलाब नाथ परसवाड़ा थाना बरेला का निवासी था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक