शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में खौफ नहीं है। ताजा मामला भोपाल शहर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है। बदमाशों की यह करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फरियादियों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के टीटी नगर और श्यामला हिल्स क्षेत्र की है। जहां बीती देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की, करीब एक दर्जन वाहनों को बदमाशों ने निशाना बनाया है। वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।

स्कूल हॉस्टल में मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामलाः स्कूल संचालक के बाद SI प्रकाश सिंह राजपूत गिरफ्तार

महिला डांसर की गुंडागर्दी: पहले CCTV कैमरा फोड़ा, फिर पड़ोसी महिला की कर दी पिटाई

आज सुबह जब वाहन मालिकों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 8 से 10 हथियारबंद बदमाश तोड़फोड़ करते नजर आए। इसके बाद वाहन मलिकों ने तुरंत इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H