शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. पुलिस भी चोर-उच्चकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को धर दबोचा है. गैंग के सरगना समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है.
पूरा मामला थाना क्राइम ब्रांच के बैरागढ सेवा सदन अस्पताल के पास नायरा पेट्रोल पंप के सामने जंगल का है. जहां पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि नायरा पेट्रोल पंप के सामने जंगल में कुछ लोग अपने पास घातक हथियार पिस्टल, छुरी, डंडा से लैस होकर बैठे हैं. जो पेट्रोल पंप में डाका डालने व डकैती की योजना बना रहे हैं.
डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए तीन टीम बनाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झाडियों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी आरोपी झाड़ियों में बैठकर योजना बना रहे थे.
आरोपियों की पहचान
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज मेचन पिता बाबूलाल मेचन, निवासी सीहोर, निखिल विश्वकर्मा पिता सरवन विश्वकर्मा, मोंटी उर्फ शान्तनु कटारे पिता पप्पू कटारे, रामेश्वर काजलिया पिता धरमसिंह काजलिया, ममलेश बडोदिया पिता शिवचरण बडोदिया बताया.
दिन में रेकी और रात को वारदात
पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, एयरगन, मिर्च पाउडर और रस्सी जब्त की है. गैंग का सरगना शातिर वाहन चोर निकला. सभी आरोपी दिन में रेकी और रात को वारदात को अंजाम देते थे. ये सभी नई कॉलोनियों में रैकी के बाद चोरी करते थे.
बारिश से पहले बड़ी वारदात की फिराक
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बारिश के मौसम से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. घटना को अंजाम देकर आराम से समय काटने का प्लान तैयार किया गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक