शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लापता पांच साल की बच्ची सृष्टि भालसे का शव मिला है। करीब 48 घंटे बाद बिल्डिंग के पास में ही एक बंद घर में लाश मिली है। मल्टी में लाश मिलने से लोगों के काफी आक्रोश है। इलाके में जमकर हंगामा हो रहा हैं। बच्ची की लाश देख मां बेसुध हो गई। फिलहाल मौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

दरअसल, मंगलवार को शाहजंहानाबाद स्थित बाजपेयी मल्टी से 5 साल की बच्ची सृष्टि भालसे लापता हो गई थी। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे और मां दोनों कही गए हुए थे, बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और बच्ची की तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें: पांच साल की मासूम सृष्टि की तलाश जारीः पिछले 24 घंटे से लापता बच्ची का कोई पता नहीं, रातभर सर्चिंग के बाद पुलिस के हाथ खाली

मंगरवार की रात सर्चिंग की गई, इसके बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह फिर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां बांटी। इलाके के सीसीटीवी, नाला, लोगों के घरों की जांच की गई। सर्चिंग के बाद भी बच्ची का सुराग न मिलने के बाद डीसीपी Zone 3 ने पुलिसकर्मियों की बैठक बुलाई।

ये भी पढ़ें: कहां है लापता सृष्टि? मासूम के गायब होने के घंटों बाद DCP ने बुलाई बैठक, डॉग स्क्वायड ने एक-एक घर किया सर्च

बुधवार को रातभर पुलिस के जवान सर्चिंग करते रहे। आज गुरुवार की सुबह नगर निगम से मल्टी के पिछले हिस्से ही सफाई कराई जा रही थी। करीब 48 घंटे बाद बिल्डिग के पास ही बंद घर में सृष्टि की लाश मिली। मल्टी में शव मिलने से लोगों ने गुस्सा फूट पड़ा और रहवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया है। सृष्टि की मां को भी एम्स ले जाया गया है।

आरोपी को फांसी देने की मांग, स्थानीय विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में सृष्टि के पड़ोस में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधी का नाम सुभाष बताया जा रहा है। शव मिलने के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है, आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे है। लोगों ने शाहजहानाबाद थाने का घेराव कर दिया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक आतिफ अकील भी पहुंचे हैं। थाने में विधायक और टीआई के बीच जमकर बहस हो गई। आतिफ अकील ने अवैध शराब, गांजा और अफीम बेचने का आरोप लगाया है। वहीं सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m