शब्बीर अहदम, भोपाल। अकसर विवादों में रहने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस बार अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रामनवमी मनाने के निर्देश पर MLA आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रमजान से परहेज़ क्यों है. रमजान पवित्र त्योहार है. रामनवमी पर निर्देश जारी करना राजनैतिक दल के लिए ठीक नहीं है. इस तरह के आदेश से गलत मैसेज जाएगा.

पीसीसी की ओर पदाधिकारियों को जारी पत्र को गलत बताते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि कांग्रेस को रमजान से परहेज क्यों है, जबकि रमजान पवित्र त्योहार है. रामनवमी, हनुमान जयंती के साथ रमजान भी मनाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी से मुसलमान इसलिए जुड़े है कि वो सबकों साथ लेकर चलती है. इस तरह के आदेश से गलत मैसेज जाएगा.

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन कार्यकर्ताओं को राम कथा वाचन और 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के आदेश दिए हैं. पीसीसी ने सभी जिलाध्यक्षों, जिला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधानसभा व लोकसभा प्रत्याशियों, जिला प्रभारियों, मोर्चा, संगठन और विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर यह आदेश दिया है. वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना करेंगे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं आरिफ मासूद के बायन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरिफ मसूद का ऐतराज वाजिब है. कांग्रेस मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक मानती है. कांग्रेस को रमजान का महीना भी मनाना चाहिए, सिर्फ राम नवमी और हनुमान जयंती ही नहीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus