भोपाल। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ छाई हुई है. फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई इसे मार्मिक बता रहे हैं. उधर, मध्यप्रदेश की राजनीति में भी इस फिल्म की एंट्री हो गई है. फिल्म के बहाने सियासत हो रही है. राजधानी भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार के डीडीएक्स सिनेमा घर में कोलार में निवासरत कश्मीरी हिन्दुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ द कश्मीर फ़ाइल्स देखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
फिल्म देखने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा यह फिल्म नहीं हकीकत है. आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है क्या हुआ था कश्मीर में ? कैसे रातों-रात कश्मीरी हिन्दुओं को कश्मीर से भगा दिया गया था. बीच सड़कों पर हिन्दू बहन बेटियों के साथ बलात्कार हुए. पिता को बच्चों के सामने जान मारा गया और बच्चों को उनके पिता के सामने मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो नंगा नाच कश्मीर में खेला उसे भुलाया नहीं जा सकता.
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास तो छोड़िए कांग्रेस के दवाब में आज तक उन हिन्दुओं के दर्द की कहानी लिखने नहीं दी. शर्मा ने द कश्मीर फ़ाइल्स के निर्माता और सभी पात्रों को बधाई शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि द कश्मीर फ़ाइल्स हमें बताती है तब हिन्दुओं से क्या चूक हुई थी जो हमें आने वाले भविष्य में ध्यान रखना है. रामेश्वर शर्मा ने सभी से द कश्मीर फाइल्स देखने की अपील की.
वहीं ऊर्जा मंत्री हुए कहा कि फिल्म देखने के लिए कांग्रेस को फुर्सत ही नहीं है. नकारात्मक पॉलटिक्स करना ही कांग्रेस का ध्येय है.
इधर, मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राज में कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहरता था. उन्होंने कहा कि खासकर दिग्विजय सिंह-कमलनाथ को द कश्मीरी फाइल्स देखना चाहिए और सच्चाई स्वीकार करना चाहिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें